आज के बजट की 10 बड़ी घोषणाएं 1- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Rajasthan)-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के अंतर्गत राजस्थान के सभी परिवार 5 लाख रूपये की जगह 25 लाख की बीमा राशि की गई
2. उज्ज्वला योजना के तहत 76 लाख परिवारों को मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेंडर
3 .हर साल बुजुर्गों की पेंशन 15 फीसदी अपने आप बढ़ेगी ।
4 .विकलांग लड़कीं से शादी करने पर 5 लाख रुपये मिलेंगे ।
5. महिलाओं को 1 लाख तक लोन मिलेगा जिसमे 8 फीसदी सब्सिडी मिलेगी ।
6. 1 लाख कृषकों को तारबंदी पर मिलेगा अनुदान।
7. ठेके पर सविदा कर्मी नही लगाए जाएंगे । 2021 से पहले सविदा कर्मी को सीधा लगाया जाएगा । आंगनबाड़ी से रिटायर महिलाओं को 3 लाख तक सहायता और सभी आंगनबाड़ी में कार्यरत महिलाओं का वेतन 15 फीसदी बढ़ा
8. पुष्कर,रामदेवरा, खाटू श्याम जी समेत प्रदेश में भरने वाले मेळो में जाने वाले यात्रियों को रोडवेज बसों में किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट।
9. 1 करोड़ NFSA परिवारों के लिए प्रतिमाह मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना होगी शुरू।
पैकेट में 1-1 किलो दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर खाद्य तेल और मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे।
3000 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी प्रदेश सरकार।
10. पालनहार में 0 से 6 वर्ष तक बच्चों को 750 ओर 6 से 18 वर्ष के बच्चों को 1500 रुपये मिलेंगे

इसके अलावा CM ashok gehelot ने और भी घोषणाएं की जो
सीएम ने नई भर्तियों की घोषणा की है और कहा है कि अगले साल राज्य में 100 मेगा जॉब फेयर लगेंगे। सीएम ने इसी के साथ छात्रों के लिए एलान किया कि अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी। एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी अभ्यर्थी भर्ती परीक्षाओं में निशुल्क बैठ सकेंगे। सरकार को इससे 200 करोड़ का खर्च आएगा। सीएम ने इसी के साथ कहा कि ये घोषणाएं अभी ट्रेलर है।