मिथिलेश चतुर्वेदी का जीवन परिचय, जन्म, फिल्मे, पत्नी, बच्चे, आयु, परिवार, सम्पति, मृत्यु/ Biography Of Mithilesh Chaturvedi In Hindi, birthday, movies, age, family, wife, deaht.
मिथिलेश चतुर्वेदी भारत के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता है, इन महान भारतीय अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का 3 अगस्त 2022 को आक्समिक निधन हो गया | मिथिलेश चतुर्वेदी जी बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी बहतरीन एक्टिंग से बहुत प्रसिद्ध थे | मिथिलेश चतुर्वेदी जी ने कई बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेताओ के साथ काम किया है जैसे की अनिल कपूर, शाहरुख खान, नसरुद्दीन शाह, सनी देओल, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सलमान खान, ऋतिक रोशन और भी कई अन्य बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है |
- मिथिलेश चतुर्वेदी का जीवन परिचय
- मिथिलेश चतुर्वेदी का करियर
- मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन
- FAQ
- अंतिम कुछ शब्द
मिथिलेश चतुर्वेदी का जीवन परिचय
नाम – मिथिलेश चतुर्वेदी
जन्म – 15 अक्टुम्बर 1954
जन्म स्थान – लखनऊ, उतरप्रदेश, भारत
उम्र – 68 मृत्यु तक
मृत्यु – 3 अगस्त 2022
मृत्यु स्थान – लखनऊ, उतर प्रदेश
मृत्यु कारण – हार्ट अटेक
शेक्षणिक संबंधता – लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ उतरप्रदेश
राशी – कन्या राशी
नागरिकता – भारतीय
धर्म – हिन्दू
जाती – ब्राह्मण
व्यवसाय – अभिनेता
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
मिथिलेश चतुर्वेदी का प्रारंभिक जीवन
मिथिलेश चतुर्वेदी का जन्म 15 अक्टूम्बर 1954 को लखनऊ, उतरप्रदेश में हुआ था, इनका निवास स्थान लखनऊ ही था यहाँ पर ही इन्होने अपनी पढाई पूरी की और फिर इन्होने सिनेमा में अपना थियटर बनाने का सोचा और फिर थियटर में काम करने लग गये |
उन्होंने कुछ समय तक थियटर में काम किया और बाद में टीवी और फिर फिल्मों की और आकर्षित हुए | वह एक ब्राम्हण परिवार से ताल्लुक रखते थे | इन्होने अपनी पढाई लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ उतरप्रदेश से पूरी की है |
मिथिलेश चतुर्वेदी का परिवार
मिथिलेश चतुर्वेदी जी के 2 बेटियां और एक बेटा है इनकी सबसे बड़ी बेटी का चारू है और वो विवाहित है जिनके पति का नाम आशीष चतुर्वेदी है और इनकी दूसरी बेटी का नाम निहारिका है और वह मुंबई में ही रहती है | यह प्रोडक्शन की दुनिया से तालुक्क रखती है |
निहारिका ने भी अपने करियर की शुरुआत अपने पिता की तरह एक्टिंग से की थी लेकिन वह फिर पूरी तरह प्रोडक्शन से जुड़ गई | मिथिलेश चतुर्वेदी का एक बेटा है जो की सबसे छोटा है जिसका नाम आयुष है, जिसकी अभी तक शादी नही हुई है | आयुष अभी प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते है |
मिथिलेश चतुर्वेदी का करियर
- मिथिलेश चतुर्वेदी एक प्रसिद्ध भारतीय टीवी और फिल्म अभिनेता है | वह 1990 के दशक के उतरार्ध से मनोरंजन उद्योग का हिस्सा है |
- 90 के दशक से मिथिलेश चतुर्वेदी जी लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव रहे | उनका एक पोपुलर सीरियल भी रहा है नीली छतरी वाले | ये एक कॉमेडी शो रहा है जिसमे इन्होने आत्माराम चोबे का रोल निभाया है | ये शो काफी पोपुलर रहा है |
- हर्षद मेहता पर बनी सीरिज स्कैम 1992 काफी हिट प्रोजेक्ट है | इस प्रोजेक्ट में प्रतिक गाँधी, श्रिया, सतिक कोशल के साथ मिथिलेश चतुर्वेदी जी ने काफी अहम रोल निभाया है |
- मिथिलेश चतुर्वेदी बॉलीवुड की कई लोकप्रिय फिल्मों में भी काम किया है इनकी फिल्मों के नाम जानने के लिए इस लेख को अभी आगे और पढना पड़ेगा आगे इनकी सारी फिल्मों के बारे में बताया गया है |
- मिथिलेश चतुर्वेदी ने लोकप्रिय धारावाहिक जैसे की नीली छतरी वाले में भी काम किया है | ये एक कॉमेडी शो रहा है जिसमे इन्होने आत्माराम चोबे का रोल निभाया है | ये शो काफी पोपुलर रहा है |
- सन 2016 में उन्होंने सलीम द्वारा निर्देशित गुलजार के नाटक द कॉमेडी ऑफ़ एर्सर में विलियम शेक्सपियर के रूप में भी चित्रित किया है |
- मिथिलेश चतुर्वेदी को टीवीसी विज्ञापनों, लघु नाटकों में भी दिखाया है |
- मिथिलेश चतुर्वेदी के चले जाने से उनके साइन किए और कुछ शूट किए प्रोजेक्ट भी अधूरे रहे गये | मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी आने वाली फिल्म फिजा पोस्ट प्रोटक्शन में आने वाली फिल्म रहे गई अभी इस फिल्म पर काम चल रहा था लेकिन वह पूरी नही हो पाई |
मिथिलेश चतुर्वेदी की फिल्मे
फिल्म नाम वर्ष
भाई भाई 1997
दंड नायक 1998
सत्य 1998
ताल 1999
फिजा 2000
ग़दर एक प्रेम कथा 2001
अक्स 2001
अशोक 2001
सड़क 2002
कोई मिल गया 2003
बंटी और बबली 2005
किसान 2005
कृश 2006
गाँधी माई पिता 2007
हल्ला बोल 2008
क्रेजी 4 2008
प्रेम का अद्भुत प्रेम 2009
मोनिका 2011
रेडी 2011
मेरी दोस्त चितकबरा 2011
अर्जुन थे योद्धा राजकुमार 2012
फटा पोस्टर निकला हीरो 2013
सुपर से उपर 2013
क्रिश 3 2013
मदमस्तो बरखा 2015
जानी सारी 2015
चल गुरु हो जा शुरू 2015
बाल गोपाल 2017
डैडी बेटी 2018
मोहल्ला 2018
शर्मा जी की लग गई 2019
कोई मिल गया फिल्म से आए चर्चा में
कोई मिल गया फ़िल्म में मिथिलेश चतुर्वेदी को एक टीचर का रोल दिया गया था | इन्होने इस रोल को बखुबी से निभाया इस फिल्म में मिथिलेश चतुर्वेदी ऋतिक रोशन को बात-बात पर जलील करते हुए नजर आए है और उनकों अपनी क्लास से भी बाहर निकाल दिया करते थे | जब ऋतिक रोशन की मेमोरी ठीक हुई तब इस फिल्म टीचर को जिस तरह से करारा दिया दर्शकों को यह सीन बहुत पसंद आया था | इस में मिथिलेश चतुर्वेदी ने बहुत अच्छा काम किया और मिथिलेश चतुर्वेदी जी इसी फिल्म से दर्शोकों की नजर में अपनी अहम भूमिका बना ली |
मिथिलेश चतुर्वेदी की सम्पति
thepersonage.com वेबसाइट के मुताबिक मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने करियर में लगभग 80 फिल्मों में काम किया और छोटे-मोटे किरदार निभाने के बाद भी उनके पास 54 करोड़ की आस-पास की सम्पति थी उनकी कमाई का जरिया एक्टिंग और पर्सनल इन्वेस्टमेंट था |
मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन
बॉलीवुड के महान कलाकार मिथिलेश चतुर्वेदी जी का निधन 3 अगस्त 2022 को हो गया | 68 वर्षीय मिथिलेश चतुर्वेदी जी ने 3 अगस्त को सुबह मुंबई के किकोलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में अंतिम साँस ली |
मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन कार्डियक अटेक आने से हुआ है |
FAQ
Q. मिथिलेश चतुर्वेदी का जन्म कब हुआ ?
Ans: 15 अक्टूम्बर 1954
Q. मिथिलेश चतुर्वेदी की मृत्यु कितने वर्ष की उम्र में हुई ?
Ans: 68 वर्ष की उम्र में
Q. मिथिलेश चतुर्वेदी के कितने बच्चे है ?
Ans: तीन
Q. मिथिलेश चतुर्वेदी की मृत्यु कब हुई ?
Ans: 3 अगस्त 2022
अंतिम कुछ शब्द
दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको मिथिलेश चतुर्वेदी का जीवन परिचय/ Biography Of Mithilesh Chaturvedi In Hindi पसंद आया होगा अगर आप को मेरा ये blog पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि सभी लोगो को इसकी जानकारी मिल सके |
अगर आप कोई प्रतिक्रिया देना चाहते हो तो हमे जरुर बताए Contact us में जाकर आप हमे ईमेल कर सकते है अब तक मेरे blog पर बने रहने के लिए दिल से धन्यवाद ओर आभार जल्द ही आप से एक नए blog के साथ मुलाकात होगी तब तक ले लिए जय हिन्द |